Tag: delhi crime season 3 review in hindi

  • Delhi Crime Season 3 Review Hindi : सीरियल किलर का खौफनाक ट्विस्ट – एक क्लिक में पूरी थ्रिलर, देखकर रात भर नहीं सो पाओगे

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi : सीरियल किलर का खौफनाक ट्विस्ट – एक क्लिक में पूरी थ्रिलर, देखकर रात भर नहीं सो पाओगे

    मनोरंजनDelhi Crime Season 3 Review Hindi भारत को अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड दिलाने वाली पहली वेब सीरीज Delhi Crime Season 3 आज रिलीज हो चुकी है। पहले दो सीजन में दर्शकों को दीवाना बनाने के बाद इस सीजन में भी यह धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज की ख़ास बात ये है की यह सत्य घटना पर आधारित होती है। जिससे इसकी कहानियों का रोमांच एक अलग ही लेवल का हो जाता है। अगर आपने इसका पिछला 2 सीजन देखा हुआ है तो यकीन मानिये Delhi Crime Season 3 की कहानी उससे भी आगे निकलने को तैयार है। अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो आप इसे देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। लेकिन इसे देखने से पहले Delhi Crime Season 3 Review को जरूर पढ़ें।

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi
    Delhi Crime Season 3 Review Hindi

    यह भी पढ़ें : – Matthew Breetzke Career Stats कौन है क्रिकेट का नया सनसनी मैथ्यू ब्रीट्जके ? जानिये करियर, रिकॉर्ड्स ..

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi की शुरुआत होती है, मैडम सर यानी शेफाली शाह की वापसी से। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने वाली डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) अब और भी सख्त मिजाज दिखाई देती है। पहले ही सीन में वह एक ऐसे ट्रक का पीछा करती हुई दिखाई देती है, जिसमे हथियार भरे होने की सुचना है। हालांकि जब ट्रक को रोकने के बाद उसे खोला जाता है तो उसके अंदर कम उम्र की लडकियां जानवरों की तरह ठुंसी हुई मिलती है। इन लड़कियों को नौकरी के नाम पर हरियाणा में बेचा जाना था।

    यहीं से शुरू होती है इस सीजन की खतरनाक कहानी दरअसल इस सीजन में वर्तिका चतुर्वेदी का सामना एक ऐसे सीरियल किलर से हुआ है, जो लड़कियों और महिलाओं को निशाना बना रहा है। क्राइम करने के बाद किलर एक मैसेज छोड़ता है: “justice delayed is justice denied“। ये लाइन सुनते ही शरीर के रोयें खड़े हो जाते हैं।

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi डायरेक्टर तनुज चोपड़ा ने स्क्रिप्ट को इस तरह से लिखा है की पहले एपिसोड के आखिरी 10 मिनट में ही आप सोचने लगते हैं – अरे, ये तो असल जिंदगी से भी डरावना है। नीति सिंह (रसिका दुग्गल), भीम सिंह (राजेश तैलंग), और नए जोड़े गए कैरेक्टर जैसे युवा सब-इंस्पेक्टर जयदीप (अविनाश तिवारी) किलर को रोकने के लिए एक टीम बनाते हैं। हर कैरेक्टर का अतीत इतना ज़बरदस्त लिखा गया है की आप उनसे खुद को जुड़ा महसूस करने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें : – देवी लक्ष्मी की पूजा दीवाली के दिन ही क्यों की जाती है ? जानिये इसके पीछे का रहस्य और कारण

    Delhi Crime Season 3 के पहले एपिसोड में दिखाया गया है की दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक लड़की की लाश मिलती है। किलर लड़की के शरीर पर एक अजीब सा निशान बनाकर छोड़ देता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में Delhi Crime Season 3 Review Hindi लड़की की मौत ज़हर से होना बताया जाता है। जहर देने का तरीका देखकर डॉक्टर भी हैरान हो जाते हैं। अब यहाँ से चूहे और बिल्ली का खेल शुरू होता है। वर्तिका की टीम CCTV फुटेज खंगालती है, चश्मदीदों से पूछताछ भी करती है लेकिन किलर पुलिस से एक कदम आगे ही रहता है।

    अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौक़ीन हैं तो आपने ‘माइंडहंटर’ या ‘ट्रू डिटेक्टिव’ जैसी सीरीज़ जरूर देखा होगा। Delhi Crime Season 3 भी उसी के लेवल का थ्रिलर क्रिएट करती है लेकिन इंडियन फ्लेवर में। दिल्ली की भीड़भाड़ वाली गलियां, ट्रैफिक जाम, और पुलिस की लिमिटेड रिसोर्सेज – ये सब रियल लगते हैं। कोई सुपरहीरो पुलिस नहीं, बल्कि असल इंसान जो गलतियां करते हैं।

    shefali shah madamsir

    Delhi Crime Season 3 Twist

    केस की जांच कर रही वर्तिका चतुर्वेदी जब इस केस की तह में जाती हैं, तो जो कुछ सामने आता है वह देखकर पूरी पुलिस टीम चौंक जाती है। दरअसल किलर कोई बाहरी नहीं बल्कि सोसाइटी का ही एक हिस्सा है जो खुद को विक्टिम बनाकर पेश कर रहा था। स्क्रिप्ट राइटर रिचा यामिनी और टीम ने सोशल मीडिया, fake news, और vigilante justice को इतनी चालाकी से जोड़ा है कि आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं – क्या जस्टिस सिस्टम सच में फेल हो रहा है? शेफाली शाह का परफॉर्मेंस तो कमाल का है। एक सीन में वो किलर के मैसेज को पढ़ते हुए ब्रेकडाउन करती हैं – आंसू नहीं, बस आंखों में वो दर्द जो सालों की सर्विस से आता है।

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है बल्कि यह आज के समाज की हकीकत दिखाने का काम कर रही है। इस सीजन में विमेन सेफ्टी, पुलिस रिफॉर्म्स, मीडिया ट्रायल सबको मिलाकर एक कॉकटेल तैयार किया गया है। एक एपिसोड में टीम एक पॉलिटिशियन के घर रेड मारती है, और वहां का डायलॉग “कानून अमीरों के लिए अलग, गरीबों के लिए अलग।” ये लाइन आपको सोचने पर मजबूर कर देती है।

    Delhi Crime Season 3 Review Hindi

    तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह सीजन भी अपने कहानी की वजह से दर्शकों को भावुक करने में कामयाब रहती है। जरूरतमंद लड़कियों को हरियाणा के मर्दों के सामने जिस तरह से बेचा जाता है, वह रोंगटे खड़े कर देता है। इन लड़कियों को दुल्हन बनाकर विदेशों में भेजा जाता है जहाँ उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में उतार दिया जाता है। हालांकि, इस बार इन्वेस्टिगेशन में पहले जैसी कसावट, रोमांच और सस्पेंस नहीं है।

    पूरी सीरीज में एक भी ऐसा ट्विस्ट नहीं है जो दर्शकों को चौंका देने की क्षमता रखता हो। इस सीरीज में अपराधी आसानी से लड़कियों की खरीद फरोख्त करता है। उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। पुलिस भी इन तक काफी आसानी से पहुँच जाती है। जो इस सीरीज के रोमांच को ख़त्म करने का काम करती है।

    वेब सीरीज का मजबूत पक्ष इस बार भी शेफाली शाह और उनकी टीम की अदाकारी है। शेफाली, मैडम सर की भूमिका में ऐसे घुस जाती हैं, जैसे कभी उससे बाहर ही न आई हों। कई इमोशनल सीन में बिना किसी डायलॉग के उनका चेहरा सब कह देता है। वहीं, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अदिति सिंह भी अपना प्रभाव छोड़ती हैं।

    सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग, बैकग्राउंड स्कोर जैसे तकनीकी पक्षों में ‘दिल्‍ली क्राइम सीजन 3’ सीरीज मजबूत है।

    Delhi Crime Season 3 क्यों देखें ?

    अगर आप बड़े महानगरों की चकाचौंध के पीछे छिपे अँधेरे को देखना चाहते हैं तो इसे जरूर देखें। दिल्ली क्राइम 3 वो सीरीज़ है जो आपको सोचने पर मजबूर करती है, क्या हमारा सिस्टम बदल रहा है ? किलर पकड़ा जाता है या नहीं ? ये जानने के लिए आपको Delhi Crime Season 3 देखना पडेगा।